Maxtra Syrup Uses (Review)in Hindi: Side Effects, Composition, Price & Dosages

हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल मैं हम बात करेंगे MAXTRA Syrup Uses, Side Effects, Composition, Price & Dosage के बारे में | यह एक Syrup है जो की झुकाम (common cold),एलर्जी, सर्दी, बहती नाक, एलर्जिक राइनाइटिस या गले मैं खारिस के इलाज मैं काम आती है |

वैसे तो यह एक anti-histamine ड्रग है ( जो की एलर्जी के  लिए काम आती है ) और इसका प्रयोग आप झुकाम, आँखों से पानी बहना या उमस जैसी condition में आप इसका इस्तेमाल कर सकते है |

यह Zuventus Healthcare Limited In India द्वारा बनाया जाता है और अलग अलग बीमारिया जैसे respiratory problems ( नाक से mucus निकलना (Rhinorrhea), नाक से पानी निकलना या कोई भी ठण्ड से जुडी हुई बीमारियों मैं मदद करती है |

All the information is only for educational purpose only. Please consult with doctor before using any medicine. We don’t take any rights for the medicine that you used


Maxtra Syrup Review/Uses-

इसका nature क्या है? यह एक Syrup है 
Maxtra Syrup की Composition? Chlorpheniramine Maleate I.P. 2 Mg and Phenylephrine Hydrochloride I.P. 5 Mg
Maxtra Syrup के use क्या है ? झुकाम,एलर्जी, बहती नाक से पानी आना, साँस लेने मैं दिक्कत होना, गले मैं खराश , Intraocular टेंशन, rhinitis ( नाक के mucus membrane में जलन होना ) और बुखार (fever)
Maxtra syrup के side-effect ? नींद न आना , urinary में दिक्कत , चेहरे में फुलावट, पेट दर्द, दिल का धीरे काम करना, थकान होना और स्किन पर रशेस हो जाना इसके side-effect है | 
Maxtra Syrup के Precautions? जिसको अस्थमा, सांस लेने मैं दिकत, दूध पीने वाला बचा या पिसाब मैं दिकत हो तो इसको न ले |

Maxtra Syrup का इस्तेमाल कैसे करे?How to use Maxtra Syrup for baby?

maxtra syrup uses
maxtra syrup uses
  • सबसे पहले आप डॉक्टर से सलाह ले की यह दवाई आपको लेनी चाइये या नहीं | आप यह दवाई किसी Expert की निगरानी में ले ताकि आपको भविष्य मैं कोई दिक्कत न आये 
  • इसको मरीज़ खाना खाने के बाद या खाना खाने से पहले इस्तेमाल कर सकता है | लेकिन ध्यान रखे इसको खली पेट न ले | खाना खाने से पहले से हमारा मतलब है की मरीज़ ने 30-40 minutes पहले कुछ जरूर खाया पीया हो |
  • अगर पेट दर्द जैसी समस्या है तो इसको खाना खाने के बाद ही दे वरना दिकत बढ़ सकती है |
  • दवाई देना का समय एक ही रखे ताकि इसकी बराबर मात्रा Patient को मिलती रहे | जैसे अगर आपने इसको मरीज़ को सुबह 8 बजे खली पेट दिया है तो अगले दिन इसको उसी समय मरीज़ को दे ताकि दवाई का असर जल्दी हो सके और कोई side-effect न हो |
  • कभी भी चमच से दवाई का प्रयोग न करे बल्कि डॉक्टर से पूछताछ करके या कोई एक measuring device की मदद से ही बराबर अमाउंट में ही Syrup का प्रयोग करे | आप इसके ऊपर लगा ढकन भी प्रयोग कर सकते है |
  • Syrup को पीने से पहले बोतल को अच्छे से हिला ले|
  • दवाई की खुराक आप डॉक्टर के कहे मुताबिक ही ले और इसको उससे पहले बंद न करे क्युकी अगर आपने अपना treatment जल्दी बंद किया तो बीमारी वापस आ सकती है |
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप इसके पीछे लगा इंस्ट्रक्शन पेज पढ़ सकते है जिससे आपको इसके प्रयोग का अनुमान लग जायेगा |

Note-बिना consult किए इस दवाई को न ख़रीदे न ही प्रयोग करे | इससे आपको side-effect हो सकते है इसीलिए डॉ। से पूछ कर ही इसका प्रयोग करे


Iske Kya Fayde Hai/Benefits/Uses Of Maxtra Syrup-

जैसा की हमने आपको बतया यह anti-histamine है और Cold ( सर्दी,झुकाम या फीवर) जैसी बीमारियों को ठीक करने में मदद करती है | इसके साथ साथ और भी बीमारिया मैं जिसमे यह फायदा देती है जैसे की –

  • एलर्जी -(Allergy)
  • नाक से पानी बहना –(Runny Nose)
  • एलर्जी की वजह से fever हो जाना- (Hay fever ) 
  • गले मैं खराश होना- ( Itchy Throat )
  • यह HAY फीवर का ही एक प्रकार है जिसमे एलर्जी हो जाती है और फीवर, नाक बहना जैसी समस्या होजाती है |(Rhinitis )
  • Chill -(ठण्ड लगना) 
  • Watery Eyes- आँखों से पानी निकलना 
  • Anaphylactic shock (Anaphylactic– यह एक ऐसी कंडीशन है जिसमे आपको खाने, दवाइया और insect bites से एलर्जी हो जाती है और इस कंडीशन में मौत भी होसकती है | Shock से मतलब होता है की – ब्लड प्रेशर हमारे शरीर में कम  हो जाता है और हमारे शरीर को ऑक्सीजन नहीं मिल पता है जिससे मरीज़ की स्थिति ख़राब हो जाती है )|
  • Eye mydriasis- ( जब किसी के Pupil असामान्य तरीके से फ़ैल जाते है)
  • Nasal Decongestant-( flu या एलर्जी की वजह से नाक असामन्य तरीके से बहना शुरू हो जाती है )

इन सभी कंडीशन में यह सिरप काम आती है | अगर आपको इनमे से कोई भी शिकयत हो तो डॉक्टर से सलाह लेकर यह medicine आप ले सकते है |


Side Effects of Maxtra Syrup:

हर दवाई के कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी है इसीलिए निचे Maxtra से होने वाले कुछ साइड इफ़ेक्ट की सूचि है हालाँकि इससे side-effect बिना कंसलटेंट के लेने से होते है जो की बहुत ही rare है |

maxtra Syrup uses
maxtra Syrup uses

फिर भी आपको पता होना चाइये की इससे क्या क्या दिकत हो सकती है | इनके side-effect को देखते हुए हम आपको suggest करते है की सभी दवाइया doctor के देख रेख में ही ले |

  • दिल का धीरे काम करना
  • पिसाब में दिकत
  • साँस लेने में दिकत
  • चेहरे का फूल जाना
  • शरीर में दर्द रहना
  • उलटी आना
  • सिर में दर्द होना
  • स्किन पर रशेस होजाना
  • नींद न आना
  • दिल का बहुत तेज़ी से धड़कना और गले मैं दर्द होना |

अगर आपको दवाई लेने के बाद इनमे से कुछ भी दिकत हो तो आप जल्द से जल्द Maxtra Syrupऔर ड्राइविंग या ऐसा कोई काम न करे जिसमे “मेन्टल फोकस” की जरूरत हो| क्युकी यह आपके बॉडी को ख़राब कर सकती और कोई दुर्घटना भी हो सकती है |


Dosage of Maxtra Syrup/Maxtra Kab or Kitna Le?

आइए अब देखते है इसको कब और कितना amount में लेना चाइये | सबसे पहले तो आप डॉक्टर के बातये तरीके से ही इसको ले ताकि कोई side-effect न हो |

  1. जिन बच्चो की उम्र 2 साल से कम है – डॉक्टर से पूछकर उसके condition के हिसाब से इसको दे|
  2. जिनकी उम्र 2-6 साल के बीच मैं है – 2.5-5 ml दे सकते है |
  3. बड़े बच्चो या जिनकी उम्र 6 साल से बड़ी है – 12 घंटे के अंदर 5-10 ml तक दे सकते है |

फिर भी अगर दिक्कत ठीक न लगे तो एक बार experts को जरूर दिखाए और डॉक्टर के बतये अनुसार ही इसके dosage रखे | आप चमच की जगह कोई भी measuring device जैसी बोतल पर लगा ढकन जिसमे ml दिए होते है उसका ही प्रयोग करे |

साथ ही यह ध्यान रखे इसको Over Dose  न करे और डॉक्टर के बातये अनुसार ही इसकी मात्रा ले | वरना serious health issue जैसे एलर्जी या कोई और भी बीमारिया हो सकती है | जैसी ही कोई symptom दिखे डॉक्टर को जल्द से जल्द दिखये ताकि दिक्कत और न बढे| खुद ही डॉक्टर बन ने की कोशिश न करे वरना परिणाम खतरनक हो सकते है | 

इस syrup को लगातार 7 दिनों तक न ही ले और 2 साल से निचे बच्चो को इसको न दे | क्युकी इससे over-dose जैसी समस्या उत्पन हो जाती है जो की घातक होती है | 

अगर गलती से आपसे इसके Dose नहीं ली गयी है तो आप 12 घंटे के अंदर अंदर इसको ले ले | कही आप अगली dose में इसको डबल लेने की कोशिश करे जो की रिस्की है और तबियत खराब या side-effect हो सकता है |

Read More-Combiflam Tablet: Uses, Side Effects,Price, Dose Review


यह कौन नहीं ले सकता ? Precautions/Warning related to Maxtra syrup-

अगर आप यह दवाई ले रहे है तो डॉक्टर को अपने कोई भी और हेल्थ रिलेटेड इशू के बारे में जरूर बातये | इस दवाई को har कोई नहीं ले सकता khastor पर – jinko liver में दिकत है , pregnant lady, planning pregnancy या ब्रैस्ट फीडिंग बेबी | इन हालातो  में आप इस सिरप का प्रयोग न करे | इसके अलावा और भी कंडीशन है-

  1. अगर आपको साँस की कोई बीमारी है (Chronic Bronchitis , Bronchospasm)
  2. मरीज़ को अगर अस्थमा है 
  3. कोई भी दिल की बीमारी है (cardio-vascular disease)
  4. पिसाब से जुडी बीमारी (Urinating disease)
  5. थाइरोइड (thyroid)
  6. डायबिटीज (diabetes)
  7. एस्पिरिन से कोई भी एलर्जी है (Aspirine Allergy)

Maxtra Syrup ki Price kitni hai?

इसकी कीमत /Price: Rs 65.9 for 60ml बोतल है | आप किसी भी लोकल मेडिकल स्टोर से यह खरीद सकते है |


यह कैसे काम करता है ? ( How Does it Works )-

जैसी हे मरीज़ इस syrup को पीता है तो यह ब्लड vessels को narrow यानि उसकी चौड़ाई काम कर देता है |अब इससे blood flow की स्पीड धीरे हो जाती है जिससे हमे झुकाम या नाक से होने वाली बीमारियों से आराम मिल जाता है क्युकी जब भी हमे ठण्ड लगती है तो हमरे blood Vessels खुल जाती है और हमारी नाक बहने लगती है |

अगर मेडिकल कंडीशन के बात करे तो यह h1 receptor साइट्स जो की एलर्जी का कारन होती है उसको ब्लॉक कर देती है परिणामस्वरुप हमे ठण्ड या एलर्जी से राहत  मिल जाती है | यह receptor आम तौर पर Tissue पर present होता है |


How to store Maxtra Syrup?

Maxtra Syrup को आप हमेशा रूम temperature पर ही रखे और बच्चो और अपने जानवरो से दूर रखे | इसको फ्रीजर में न रखे अथवा जमने न दे  और सूरज की डायरेक्ट रौशनी में भी न रखे | इससे इसमें मिले रसायन ख़राब हो सकते है और दवाई नुकसान कर सकती है |


FAQs Related Maxtra Syrup Uses-

1)यह दवाई किन बीमारियों को ठीक करती है ?(yeh kin kin bimario ko thik karti hai)

यह दवाई आपके एलर्जी, नाक से पानी बहना ,Hay फीवर,गले मैं खराश होना,ठण्ड लगना जैसी bimario को ठीक करने में मदद करता है |

2) Maxtra Syrup के क्या क्या side-effect है ? Iske kya kya side-effect ha)

Ans-अगर इसको जायदा मात्रा में लिया जाये तो यह सर दर्द, पेट दर्द, उलटी , कब्ज़ी  या शरीर में दर्द जैसी समस्या उत्पन कर देता है | हमने ऊपर विस्तार में सब कुछ बतया हुआ है तो आप ऊपर सब कुछ पढ़ सकते है|

3)यदि कोई मरीज मैक्सट्रैट सिरप की एक EXPIRED खुराक लेता है तो क्या होगा?

Ans- अगर गलती से आपने इसकी एक expired खुराक ले भी ली तो यह कोई जायदा side-effect नहीं करेगा लेकिन अगर इसको लगातार लेते रहेंगे तो यह काफी खतरनाक साइड-effect कर सकती है जो की अछि बात नहीं है | अगर आपके पास कोई भी दवाई मास्त्र SYRUP के अल्वा भी expiry दवाई है तो उससे प्रयोग न करे |

4)क्या मैं Maxtra syrup के सेवन के बाद वाहन चला सकता हूँ?

नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते है क्युकी vechile चलने के लिए आपको दिमाग और सड़क पर फोकस करना पड़ता है लेकिन कई बार दवाई के side-effect के कारण आपको सर ढकना या काम दिखयी देने जैसी समस्या आ सकती है जिससे रोड पर कोई भी दुर्घटना घाट सकती है | इसलिए आपको यह दवाई लेकर या दवाई खाने के बाद आराम करना चाहिए न की कोई गाड़ी चलनी चाइये |

5)Kya hota hai agar koee mareej MAXTRA Syrup ki khuraak lene se chook jaata hai?

Ans- अगर आप यह दवाई नहीं ले पाते है टाइम से तो आप इसको डॉक्टर के बतये तरीके ही प्रयोग करे | अगर आप इसे दो टाइम पी रहे है तो इसको 2nd टाइम over-dose न करे क्युकी इससे side-effect हो सकते है | इसी लिए खुराक को जल्दी से जल्दी लेने की कोशिश करे और अगर किसी कारन आप भूल जाते है तो अगले दिन उसी समय टाइम से दवाई का सेवन करे |

6)Syrup के सेवन के बाद आम तौर पर होने वाली एलर्जी क्या होती है?

Ans-  अगर इसको ढंग से लिया जाये तो इससे कोई एलर्जी की शिकयत नहीं होती है लेकिन फिर भी इससे सांस लेने में दिकत, लिप्स में स्वेलिंग, और खारिश या दाग ढाबे जैसी समस्या देखने को मिल सकती है | इसी लिए डॉक्टर से बिना सलाह से कोई दवाई न ले |

7) यह दवाई  कितने दिनों में असर दिखती है ?

Ans-इसको लेने के 30-60 minutes के बाद आपको इसका असर दिखना शुरू होजेगा | यह मरीज़ के हालत पर भी depend करता है |

8) इसका असर कब तक रहता  है ?

Ans-इसका प्रभाव  6-8 घंटे तक रहता है और उसके बाद आपको यह वापस पीनी पड़ती है |

9) क्या इसको alcohol के साथ ले सकते है ?

Ans-अब तक इसके पीछे कोई रिपोर्ट नहीं है लेकिन आप डॉक्टर से कंसल्ट करके ही दवाई ले | alcohol के साथ दवाइया नुकसान ही करती है | इसी लिए आप इसको alcohol को avoid करे |

10) क्या इसको गर्भवस्ता(Pregnancy) में ले सकते है ?

Ans-नहीं , इसको pregnancy के दौरान नहीं ले सकते | इससे होने वाले बच्चे पर गलत प्रभाव पड़ता है |


आखिर में –

तो दोस्तों हमे आशा है आपको Maxtra Syrup Uses से रिलेटेड  सभी जानकारी मिल गयी होगी और जैसा की हमने आपको बार बार बताया है की बिना डॉक्टर से पूछे कोई भी दवाई न ले | अगर आपको कोई भी जानकारी अधूरी लगती हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है | 

Leave a Comment