Vestige Eye Support Capsules Review, Ingredients and Benefits in Hindi

हेलो दोस्तों जैसा की हम सबको पता है आँखे हमारी सभी इन्द्रिओ में से सबसे ज्यादा जरुरी होती है| इसी लिए हमे इसकी देख भाल करना भी बहुत जरुरी होता है तो आज हम एक वेस्टीज के एक ऐसे ही प्रोडक्ट जिसका नाम है Vestige eye support capsules के बारे में बात करेंगे | इसमें हम जानेगे-

 

  • Vestige Eye Support Health Benefits ( फायदे )
  • Vestige Eye Support Side effect and dosage ( नुकसान व इसे कैसे इस्तेमाल करना है  )

जैसा की हमे पता है आँखों के बिना वातावरण को देख पाना या उससे महसूस कर पाना न मुमकिन सा है| आज कल हर कोई आँखों की बिमारिओ से पीड़ित है और यही वजह है की भारत में आँखों की बीमारिया बहुत से तेज़ी से बढ़ रही है|

इसके पीछे बहुत से कारण होते है जैसे देर रात तक फ़ोन चलना, घंटो तक लैपटॉप व् टीवी के सामने बैठे रहना, एक अच्छी लाइफस्टाइल को बरकार न रखना और पढाई करते समय जायदा देर तक आँखे एक ही जगह लगाए रखना| इन करने से आँखों की रौशनी कम होती है जिससे चश्मे लगने के chances बढ़ जाते है|


आँखों की देखभाल क्यों जरुरी है ? Importance of Eye health-

 

आँखे सिर्फ देखने का काम नहीं करती बल्कि यह दुनिया से हमारे मत्सिक को जोड़ती है जिससे हम अपने बहारी वातावरण को जान पाते है| इसे के जरिये मत्सिक को सिग्नल जाता है की कौन सी परिस्तितिओ में कोनसा काम करना अनिवार्य है या हम यह भी कह सकते है की यह एक ऐसा पोर्टल है जिससे मस्तिक और हमारी सारी गतिविधयां आपस में जुड़ती है |

 

यह हमारी जिंदगी में एक अहम् हिस्सा अदा करता है और जैसे हम हमारी पुरे शरीर का ध्यान रखते है वैसे ही हमारी आँखों का ध्यान रखना भी हमारे लिए उतना ही जरुरी है | लेकिन जब भी आँखों की बाते आती है तब लोगो को पता भी नहीं होता की उन्हें आँखों की कोई बीमारी है|

जिस कारण आँखों की परेशानिया बढ़ती जाती है | बीमारिया जैसे ग्लूकोमा, age related macular degeneration जैसी बीमारियों के कोई लक्षण नहीं होते है लेकिन यह बीमारिया आँखों को पूरी तरह ख़राब कर सकती है | इसीलिए समय रहते इसकी देख भल करती रहनी चाइये जिससे यह बीमारिया आगे न बढे |

आँखे वक़्त के साथ साथ कमजोर होती जाती है और धीरे धीरे अपनी संरचना खो देती है| आइए देखते है वह कौन से कारण होते है जिनसे आँखे कमजोर होजाती है –

  • लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण आँखे ख़राब होजाती है
  • आँखों का अधिक इस्तेमाल करना जैसे की घंटो घंटो पढ़ना या लैपटॉप चलाना
  • नींद की कमी होना ( कम से कम 6 घंटे जरूर नींद ले )
  • एलर्जी होना
  • जनम से होने वाली आँखों की समस्या
  • उम्र का बढ़ना

Common Eye Problems-

  1. आँखे दुखना
  2. आँखों का लाल होजाना
  3. कम दिखाई देना
  4. आँखों में सूखा पन
  5. आँखों से बहुत ज्यादा पानी आना
  6. कोई एलर्जी होना

यह कुछ ऐसी समस्या है जो हमे आम तौर पर होती है जिससे आँखों पर काफी दवाब पड़ता है |

यह कुछ कारण है जिनके कारण आपकी आँखे कमजोर होती है और इन्ही समस्या को देखते हुए Vestige Company ने Vestige Eye Support tablet बनाया है | आइए देखते है यह कैसी बनता है –

Vestige Eye Support tablet
Vestige Eye Support capsules

Vestige Eye Support tablets Compositon (यह कैसे बनता है)-

एक अच्छी आँखों के लिए balanced diet बहुत जरुरी होती है | इसी लिए अगर आपके डाइट में सभी मिनरल्स,vitamins और जरुरी एन्ज़इम्स है तो आप अपनी आँखों की छमता को बरक़रार रख सकते है|  इसमें मुख्यातः दो प्रकार की चीज़े पायी जाती है –

Picture Scientific Name  Common Name  Function
Premium Photo | Marigold flowers on white background Tagetes Erecta Flower Extract Marigold Flower It helps in lowering Inflammation and Free radical damage also helps in reducing eye Inflammation and Conjunctivitis.
Bilberry Nutrition Facts Vaccinum Myrtillus Fruit Extract Bilberry Fruit It has antioxidants and also improving eyesight It helps in preventing eye-disorder like age-related macular degeneration.

Marigold Flower & Bilberry Fruit Benefits-

  • मेरीगोल्ड फूल के अंदर Lutein और Zeaxanthin नामक एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते है | हमारी आँखों के अंदर भी यही एंटीऑक्सीडेंट होते जो की शरीर प्राकर्तिक तरीके से नहीं बना पाते है| इसीलिए हमे यह बाहर से अपने शरीर को प्रदान करवाना पड़ता है| इसीलिए Vestige eye support में मोजूद anti-oxidant हमारी आँखों की जरूरत को पूरा करते है |
  • एक शोध के अनुसार Lutein or Zeaxanthin की वजह से आँखे की रौशनी हमेशा ठीक रहती है खासकर के अंधरे में |
  • Bilibury भी anti-oxidant में बरपुर होता है जो की आँखों की सुरक्षा करता है |
  • यह हमारे आँखों में मौजूद फ्री रेडिकल्स की रक्षा करते है जो की रेटिना से जुडी होती है |
  • हमारी आँखों की UV rays और high-energy किरणों से रक्षा करते है|
Vestige Eye Support Capsules
Bilberry Fruit and Mari-gold flower uses

Vestige Eye Support Capsules के फायदे-

वैसे तो यह बहुत सी आँखों की दिक्कतों में सहायक है लेकिन इनमे कुछ मुख्य इस प्रकार है –

  • देखने की शक्ति (vison) को बरकार रखता है जिससे आपको चश्मे की जरूरत नहीं पड़ती है|
  • Night vision और eyesight को सुधारता है|
  • Eye Irritation जैसे आँखों का लाल होना, दर्द होने या खुजली होने जैसी समस्या में कारगर है |
  • इसके अंदर anti-oxidant गुण मौजूद है जिस कारण यह आंखो में मौजूद फ्री रेडिकल को ख़राब नहीं होने देता है |
  • जलन और आँख आने वाली दिक्कतों को जड़ से दूर करता है|
  • Retina से जुडी complications को भी ठीक करता है |

Dosage ( खुराक )of Vestige Eye Support  –

आप 1-1 कैप्सूल सुबह और शाम के भोजन के साथ ले सकते है | खाने खाने के बाद इसको खाये जिससे आपको लाभ होगा| (Two capsules with Daily meals)


Vestige Eye Capsules Support Price/Pv/BV/DP-

  • MRP-675
  • DP-575
  • BV-345
  • PV-19.17
  • Capsules- 30 tablets

Vestige Eye Support Capsules Side-effect-

दोस्तों इसका कोई भी नुकसान नहीं है| यह 100% Safe प्राकृतिक प्रोडक्ट है| इसके द्वारा नुकसान होने का सवाल ही नहीं उठता|

बच्चों से लेकर बूढ़े तक इसका उपयोग बेझिझक कर सकते हैं|

Leave a Comment