Vestige Metamind Review | Brain Health | Sharp Memory | Benefits in Hindi

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Vestige कंपनी के एक शानदार प्रोडक्ट जिसका नाम है “Vestige Metamind”| हाल ही में जो सबसे Trending Topic इंटरनेट पर वायरल हुआ था वह था “Mental lllness” जिसके सीधा कनेक्शन हमारे दिमाग से होता है| 

आज बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी को भूलना की बीमारी हो गयी है | कभी कभी तो हम यह भी भूल जाते है की हमने क्या खाया है और हमने थोड़ी देर पहले तक क्या काम किया है | लेकिन इसके पीछे का कारण है हमारे दिमाग को ढंग का नुट्रिशन मतलब पोषण नहीं मिल रहा है जिससे वो कमजोर हो रहा है | कॉलेज से लेकर ऑफिस तक सभी पर प्रेशर होता है काम को जल्दी और अच्छे ढंग से कर सके |

Common Causes of Cognitive Bias
Common Causes of Cognitive Bias

मेन्टल इलनेस यानि मानसिक रोग आज  कल की आम समस्या में से एक है और हमने अभी देखा कैसे सुशांत सिंह राजपूत ने मेन्टल इलनेस के चलते सुसाइड कर लिया| अगर हम हमारे दिमाग को सही तरीके से खाना पीना न करे और ज्यादा stress  दे तो परिणामस्वरूप यह ख़राब हो सकता है  |

अगर हमारे शरीर को जरुरत के मुताबिक नुट्रिशन न मिले तो जैसे – प्रोटीन, कैल्शियम और मिनरल्स आदि तो इसको सही रख पाना मुश्किल है |

आज के इस तकनीकी दौर में सभी लोग किसी ना किसी चीज़ के लिए भाग रहे है और उनमे नए नए चीज़े सीखने का भी कम्पटीशन बढ़ रहा है | हर एरिया में अपना 100% देने के लिए प्रेशर बढ़ता हे जा रहा है और लोगो को अपने आप को संभालने का टाइम ही नहीं है |

अब सभी लोगो का अपना अपना प्रेशर लेवल है जैसे बच्चो का एग्जाम मैं अच्छे नंबर लेन का प्रेशर, कॉलेज लाइफ वालो के लिए आगे चलके जॉब के लिए प्रेशर और इन्ही दवाब की वजह से ही दिमाग सही से काम नहीं कर पता है | पेरेंट्स पर भी अपने बच्चो की ग्रोथ का प्रेशर है जो की उनके चेहरे से साफ़ दिखता है |

stress

ऑफिस वाले लोगो के लिए प्रमोशन का प्रेशर इन सभी चीज़ो ने मिलके हमारे आसपास के वातावरण को एक कम्पटीशन में लाकर खड़ा कर दिए है | लेकिन क्या आप जानते है यह सारा प्रेशर आ कहां रहा है ?

जी हां, यह सारा दवाब हमारे दिमाग पर आ रहा है | जिस तरह से हमको एक नुट्रिएंट्स की जरूरत होती है वैसे ही हमारे दिमाग को भी अच्छे नुट्रिएंट्स के जरूरत होती है लेकिन –

  • 15% बच्चो को ही प्रॉपर नुट्रिएंट्स मिल पाता है |
  • USA में 82% बच्चो को जरुरी नुट्रिएंट्स नहीं मिल पाते है |
  • अगर आंकड़ों को देखा जाये तो लगभग सभी बच्चे को बचपन से ही फल, सब्ज़िओ जिनसे हमे फाइबर, विटामिन्स मिलता है उनकी जगह उन्हें फ़ास्ट फ़ूड के साइड ज्यादा ध्यान दिया जाता है जिनसे उनका पूरा विकास नहीं हो पता है |

हमारे शरीर को फैट्स की भी उतनी ही जरुरत होती है जितने और अलग अलग नुट्रिएंट्स की होती है | उसी में शामिल होता है लिपिड्स जो की दिमाग के लिए बहुत ही जरुरी है | आइए देखते है लिपिड्स की हमारे शरीर को क्या जरुरत है ?


Lipids की हमे क्यों जरुरत है ?

इसी तरह हमारे बॉडी को लिपिड्स जैसे मिनरल की काफी जरूरत होती है | आइए जानते है लिपिड हमारे दिमाग को क्या क्या फायदा देता है –

Key benefits slide website

  1. यह हमारे दिमाग को “Proper Structure” देता है और साथ के साथ सिग्नल देने का काम भी करता है |
  2. हमारे ब्रेन का ज़्यादातर हिस्सा “Lipid” से बना होता है जिसमे “Phospholipids” सबसे जरुरी  हिस्सा है | यह दिल और लिवर में भी मिलता है लेकिन सबसे ज्यादा हिस्सा दिमाग(6 Time More in Brain) मैं ही पाया जाता है |
  3. हमारे दिमाग का लगभग 60% हिस्सा लिपिड का बना होता है |

आइए जानते है Phospholipids होते क्या है –


What is Phosphatidyleserine (PS)? Importance Of Phosphatidyleserine?

  • Phosphatidyleserine एक phospholipids का ही प्रकार है जो की हमारे शरीर के  “Essential Building Block” होते है |
  • यह सबसे ज्यादा “Cell Membrane” और “Brain” में पाए जाते है |
  • हमारा दिमाग Metabolically बहुत ही एक्टिव होता है और उसमे Phosholipids का बहुत बड़ा हाथ होता है|
  • यह cell to cell सिग्नल बनता है जिसकी वजह से हमारे Nerves System में इनफार्मेशन का आदान प्रदान होता है| हमारी शरीर को healthy बनाये रखने के लिए “Cell Signaling” बहुत ही जरुरी है |
  • Cell to Cell function  के लिए अगर कोई सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ है तो वो है Phosphatidyleserine  जिससे cell को मैसेज जाता है कि कौन सा काम कब करना है |
  • इसलिए Phospholipis हमारे दिमाग के विकास और कार्य प्रणाली में help करता है | हमारे Brain की membrane भी इसी “IPS स्ट्रक्चर” के तहत ही बनी होती है | 
  • अगर हम बात करे Daily Dose Of Phosphatidyleserine की तो हमे कम से कम 250-300 MG  की जरुरत होती है |
  • हमारी बॉडी एक Semi-Permeable Membrane  है जो कि सिर्फ selective चीज़ो को ही अंदर बाहर जाने देती है जिससे बॉडी अपने आप को मेन्टेन रख पाती है |
  • अब अगर यह Membrane न हो तो हमारे शरीर के Tisuue  पर गलत प्रभाव पड़ सकता है और tissue ख़राब हो सकते है| मगर हमारा शरीर Protein+Phospholipids  से मिलके बना है जिस कारण  इसको कम  नुक्सान होता है|

Phospholipids के साथ साथ हमे Iron की भी जरूरत होती है आइए देखते है हमे इसके जरूरत क्यों है –


हमे Ferric  Saccharate  क्यों चाहिए ?

चलिए अब बात करते है इसके दूसरे कोंस्टीटूएंट जिसका नाम है -FERRIC SACCHARATE

वैसे तो यह FERRIC सब्द का मतलब IRON होता है क्योंकि यह IRON का ही प्रारूप होता है | विज्ञानं के अनुसार आयरन फंडामेंटल मिनरल है जो ब्रेन के सभी decision मेकिंग एबिलिटी में मदद करता है |

  • दिमाग  को ऑक्सीजन देता  है |
  • रक्त के साथ ऑक्सीजन को दिमाग तक ले जाता है |

अब सवाल उठत्ता है कि हम यह सभी जरूरतों को पूरा कहा से करे क्यूंकि Normal Diet से ऐसा कर पाना मुश्किल ही लगता है तो डरे नहीं आज हम आपको Vestige Marketing Company के एक ऐसे ही  Products के बारे में बताने जा रहे है जो आपके बॉडी और दिमाग के लिए काफी जरुरी है |

हम जिस प्रोडक्ट के बात कर रहे है उसका नाम है “VESTIGE METAMIND“| यह VESTIGE PRIME PRODUCTS सीरीज का हिस्सा है जो कि काफी फायदेमंद साबित हुआ है|

चलिए जानते है “Vestige METAMIND” के बारे में –


Vestige Metamind क्या है ? Review इन Hindi-

Vestige Metamind
Vestige Metamind

Vestige Metamind एक Chewable टेबलेट है जिसको आप चबा के खा सकते है जिससे आपको सभी तरह के “Brain Nutrients” मिल जायँगे| अगर आप भी सोचते हो कि “याददास्त कैसे बढ़ाये (How to Sharp Brain Memory) तो आप एक बार Vestige की Metamind tablets को जरूर इस्तेमाल करके देखे | जैसा  की हमने आपको बताया दिमाग के प्रॉपर फंक्शन के लिए आपको PHOSPHOLIPID की जरूरत होती है और वो आपको normally नहीं मिल पता है | इसलिए VESTIGE METAMIND INGREDIENTS के अंदर –

    • Phospholipid-167mg(containing phosphatidylserine- 100mg)
    • FERRIC SACCHARATE 42.5 Mg(equal to element Iron-17mg)

यह पहला एक ऐसा सामान है जो की FDA( Food and Drug Administration) द्वारा मान्यता मिली हुई है इसीलिए आपको इसके quality के संदर्भ में सोचने की जरुरत नहीं है | आप इसको अपनी Mind की Memory को बढ़ने के लिए प्रयोग कर सकते है |


VESTIGE METAMIND KE FAYDE KYA KYA HAI? इसके क्या फायदे है ?

Vestige Prime Series होने के कारण यह प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिकने वाला Vestige Products List में Vestige Rice Bran Oil के बाद आता है |

यह Coginitive Power को बढ़ाता है – इसका मतलब हमारे दिमाग के Health से होता है | इसी लिए Coginitive Health एक सेहतमंद शरीर और दिमाग के लिए बहुत जरुरी होता है | इसकी वजह से हम हमारे सभी फैसले ले पाते है | Vestige Metamind भी Coginitve Health को सही करता है और साथ साथ Vestige Metamind Benefits in Hindi देखते है-

For Students-Vestige Metamind

  • Concentration को  बढ़ाता है जिससे हम कोई भी काम बहुत अच्छे ढंग से कर पाने में सक्षम हो जाते है|
  • Memory Sharp करता है जिससे बच्चो और बड़ो की सिखने की काबिलियत और भूलने की बीमारी खत्म  हो जाती है| Vestige Noni एवं Vestige Spirulina का भी इस्तेमाल करें|
  • Behaviour को सही करता है जिससे चिडचिड़पन, गुस्सा कम हो जाता है| Vestige Zeta Coffee का इस्तेमाल करें|
  • Attention Grab करता है जिससे आप हर काम मन लगा कर कर सकते है|
  • Stress कम  करके आपको दिमाग को आराम देता है जिससे आप एक बेहतर काम कर सकते है |
  • किसी चीज़ में मन न लगाना और मूड का ख़राब होना जैसी बीमारीयो को जड़ से खत्म कर देता है जिससे आप प्रोडक्टिव बन जाते है| Vestige Protein Powder का इस्तेमाल करें|

Metamind- For Elders

जैसे जैसे बुढ़ापा आता जाता है वैसे ही याददाश्त की कमी होने लगती है और इससे लगभग 60% लोगो पर असर पड़ता है और एक survey के अनुसार 50 साल से ऊपर वाले लोगो को Memory Loss की प्रॉब्लम जायदा होती है –

  • मेटामिंड elders में “Coginitive Dysfunction” को काम करता है |
  • Phosholipids के लगातार उपयोग से “Demnentia” जैसी बीमारियों भी ख़तम हो जाती है |

For working Professional employees-

  • Focus को बढ़ता है जिससे काम करने की ताकत बढ़ती है|
  • Alertness को बढ़ाता है जिससे आप अपने आस पास होने वाले सभी चीज़ो पर नज़र रख सकते है|
  • Memory recall जैसे Brain Function को बढ़ता है जिससे भूलने के बीमारी खत्म हो जाती  है| 
  • Executive functions को भी Improve करता है |

अगर इनमे से कोई भी समस्या आपको या आपके किसी भी परिजनों को है तो “Vestige Metamind” उन पर जबरदस्त तरीके से काम करेगा और सभी समस्या को कम  कर देगा |

इससे हमे पता लगता है की यह VESTIGE METAMIND हमारे लिए कितना लाभदायक है और यह सिर्फ दिमाग ही नहीं हमारे Nervous System को भी स्ट्रांग करता है | तो यह थे “Health Benefits of Vestige Metamind”| अब बात करते है इसकी कीमत की –


Vestige MRP, Discount Price DP and PV in India-

Vestige Metamind 30 Capsules की MRP कीमत 1285 Rs. है जो की आपको DP Price 1100 and 36.67PV पर मिल जायगी | आप इसे किसी भी नजदीकी स्टोर से खरीद सकते है |


इतने सब खूबियों को जानने के बाद शायद ही आप इसके ऊपर कोई शक कर पाए | अगर आप इसको अपने जीवन में जोड़ते है तो आपके lifestyle के साथ साथ आपके सोचने की ताकत भी बढ़ जाती है | तो आप एक बार इसको जरूर अपनी जीवन में प्रयोग करे|


Vestige Metamind Side Effects-

Vestige Metamind has No Side Effects वेस्टीज मेटामाइंड का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है| 100% SAFE PRODUCT यह पूर्णतः सुरक्षित एवं उच्च गुणवत्ता का प्रोडक्ट है| इसका इस्तेमाल बच्चों से लेकर बूढ़ों तक बेझिझक कर सकते हैं|


Vestige Metamind Dose Usage-

Vestige Metamind को आप दिन में दो बार खाना खाने के बाद इस्तेमाल करें|

 दोस्तों यह था हमारे Vestige metamind Ke Benefits ,Dosage और price को लेकर और हमे उम्मीद है आपको यह पसंद आया होगा | फिर भी अगर आपको कोई शिकायत या कोई समस्या है या आप हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारे पोस्ट पर कमेंट करके हमसे जुड़े| 



धन्यवाद 

मिलते है अगले लेख में तब तक लिए अलविदा |

Leave a Comment