5 Steps-Vestige Mini DLCP Online,Process, Rules, Information

आप सभी का स्वागत है दोस्तों !

[box title=”Summary” style=”noise” box_color=”#ecff17″ title_color=”#000000″ radius=”3″] इस पोस्ट में हम आपको VESTIGE Marketing Pvt. LTD.  के MINI DLCP को आवदेन ONLINE कैसे करे और इसकी क्या प्रोसेस है , इन सभी चीज़ो के बारे मैं बातयेंगे |[/box]

Vestige Mini DLCP Full Process in Hindi वेस्टीज मिनी डीएलसीपी फुल प्रोसेस-

वेस्टीज मार्केटिंग कंपनी Vestige Marketing Company ने पूर्णतः डिजिटल Fully Digital होने की तरफ एक कदम ओर बढ़ा दिया है| कुछ दिन पहले ही Vestige Marketing Company वेस्टीज मार्केटिंग कंपनी ने अपनी वेबसाइट Website के द्वारा ही Distributor डिस्ट्रीब्यूटर को Vestige Mini DLCP मिनी डीएलसीपी खोलने का मौका दे दिया है|

vestige mini dlcp

अब Vestige Mini DLCP मिनी डीएलसीपी से संबंधित सारी चीज़ें ऑनलाइन होंगी जो पहले ऑफलाइन हुआ करती थी| इससे आपके समय की भी बचत होगी और काम भी ज़्यादा तेजी से होगा|

आज वेस्टीज मार्केटिंग कंपनी के अकेले भारत में 5500 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर हैं| अब Vestige Mini DLCP मिनी डीएलसीपी का सारा काम ऑनलाइन करने के बाद Distributor Centre डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर की संख्या में इजाफा होना निश्चित है| तो आइये आप सबको बताते हैं Vestige Mini DLCP मिनी डीएलसीपी के बारे में Online Apply ऑनलाइन अप्लाई करने के तरीके के बारे में विस्तार से-

How to Apply for Vestige Mini DLCP in Hindi?

  • Step 1-सबसे पहले दोस्तों आपको Vestige Website वेस्टीज की वेबसाइट पर जाना होगा|

वेबसाइट के ऊपरी दाएं भाग Upper Right में आपको Login Option लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर Click क्लिक करें|

PicsArt 08 06 08.26.23

vestige login 2

  • Step 2-उसके बाद उसमें अपनी Vestige Distributor ID and Password वेस्टीज डिस्ट्रीब्यूटर आईडी एवं पासवर्ड भरें, उसके बाद Login Go लॉगिन करें|

PicsArt 08 06 08.18.54

  • Step 3-आपकी Profile (प्रोफाइल) खुल जाएगी| उसके बाद आपको ऊपर की ओर बीच में मिनी डीएलसीपी Mini DLCP Application Form का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक Click करें|

Vestige Mini DLCP Full Form (Distributed Least Congested Path)

PicsArt 08 06 08.22.58

  • Step 4-वहां पर आपको मिनी डीएलसीपी का फॉर्म Mini DLCP Form मिल जायेगा| आपकी मुख्य जानकारियां तो वहां पहले से ही सेव Save मिलेंगी|
  • Step- 5 अगर आपकी मुख्य जानकारियां जैसे कि नाम, पता, बैंक एवं पेन कार्ड डिटेल्स वहां नहीं हैं तो पहले उन्हें भरे एवं उन्हें Update अपडेट करें| जब तक आप उन्हें अपडेट नहीं करेंगे आप मिनी डीएलसीपी का फॉर्म नहीं भर सकते|
  • सामान्य जानकारी अपडेट करने के बाद आपको नीचे मिनी डीएलसीपी की डिटेल्स Mini DLCP Details भरनी होंगी|
  • जहां Vestige Mini DLCP मिनी डीएलसीपी खोलनी है वहां का पता और उससे अन्य डीएलसीपी की दुरी Distance from other DLCP एवं अन्य चीज़ें आपको वहां देनी होंगी|
  • उसके बाद आपको जहां मिनी डीएलसीपी खोलनी है,उस बिल्डिंग की फोटो भी अपलोड करने होंगे| उसके बाद आप सबमिट पर क्लिक Click on Submit करें|
  • कंपनी उसके बाद कुछ दिन का समय लेगी एवं आपको Email ईमेल के द्वारा आगे की कार्यवाही शुरू होगी| ईमेल आने में कम से कम 15 दिन का समय लगता है|

Steps for Opening New Vestige DLCP-

Step 1-

लगभग 15 दिन बाद वेस्टीज की ओर से ईमेल एवं कॉल आता है जिससे आपकी Vestige New DLCP Opening Request शुरू कर दी जाती है| इस ईमेल के द्वारा आपकी आगे की प्रोसेस शुरू होती है| इस ईमेल में Vestige New DLCP Opening Process, Terms and Conditions सब लिखी होती है| अब आपको निम्नलिखित चीज़ें अब वेस्टीज को ईमेल द्वारा भेजनी होंगी-

  1. Vestige DLCP Form वेस्टीज डीएलसीपी के फॉर्म में पूरी जानकारी
  2. Building Pics All Around बिल्डिंग की 5 से 7 अंदर, बाहर, रोड से फोटोज
  3. Rent Agreement रेंट एग्रीमेंट
  4. Building Roadmap बिल्डिंग का रोडमैप
  5. Bank Account (Current Bank A/c) बैंक अकाउंट
  6. PAN Card पैन कार्ड
  7. Your Personal ID आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर कार्ड
  8. Shop Electricity Bill बिल्डिंग का बिजली बिल
  9. Passport Photo पासपोर्ट फोटो

Step 2-

यह सब चीज़ें आपको ईमेल के द्वारा Vestige Head Office एवं Vestige State Head Branch एवं अन्य को भेजनी होती है, जो ईमेल में ही आपको बता दिया जाता है| इस प्रोसेस को पूरा होने में भी 10 से 15 दिन लगते हैं|

इसके बाद वेस्टीज द्वारा आपके पास एक और ईमेल आती है जिसमें निम्नलिखित चीज़ें मांगी जाती हैं एवं इससे जुडी सारी डिटेल्स आपको दी जाती हैं-

  1. Ready Building Photos वेस्टीज बिल्डिंग की तैयार फोटोज (फर्नीचर, मेज एवं अन्य चीज़ों के साथ)
  2. FSSAI का चालान या लाइसेंस
  3. Training Attended Sheets ट्रेनिंग अटेन्डेड शीट्स
  4. Current Account Bank Details आपके चालू/ करंट बैंक की डिटेल्स

दोस्तों इस ईमेल के कार्य को पूरा करते वक़्त यह बातें ध्यान में रखें-

  1. तैयार बिल्डिंग में फर्नीचर वेस्टीज के हिसाब से तैयार करें| इस बारे में आपको ईमेल में जानकारी दे दी जाएगी|
  2. बिल्डिंग के अंदर का रंग सफेद होना चाहिए|
  3. फर्नीचर में मेज, डेस्क्स काले या भूरे (Brown)रंग के ही हों|
  4. मीटिंग्स के लिए मेज राउंड शेप या गोल शेप में ही होने चाहिए|
  5. वहां नोटिस बोर्ड भी होना जरूरी है|
  6. वेस्टीज डीएलसीपी के लिए कम से कम 3 लकड़ी, आयरन या अन्य रैक्स होने जरूरी हैं|
  7. अगर आपके पास चालू खाता है तो ठीक है, वरना आपको खुलवाना पड़ेगा|

Step 3-

FSSAI लाइसेंस एवं ट्रेनिंग अटेन्डेड शीट की कार्यवाही जब शुरू होगी जब आप बाकि के दो काम पुरे करके ईमेल द्वारा Vestige State Head Branch को यह ईमेल भेजेंगे|

उसके बाद राज्य हेड ब्रांच आपका FSSAI License लाइसेंस एवं ट्रेनिंग अटेन्डेड शीट आपको प्रदान करेगी|

जब तैयार वेस्टीज डीएलसीपी की पूरी फोटोज एवं चालू खाते की जानकारी आप उनको देंगे तो आपकी डीएलसीपी ट्रेनिंग एवं FSSAI लाइसेंस का सारा काम भी राज्य हेड ब्रांच के द्वारा शुरू कर दिया जायेगा|

FSSAI License लाइसेंस आप खुद ना बनवाएं तो बेहतर होगा क्योंकि यह वेस्टीज कंपनी के हिसाब से बनेगा जिसमें आप एक व्यक्ति के तौर पर कार्य करेंगे| यह कार्य वेस्टीज कंपनी को ही करने दें| इससे संबंधित सारे डाक्यूमेंट्स आपको मेल के द्वारा ही भेजे जायेंगे|

इस लाइसेंस एवं वेस्टीज डीएलसीपी के लिए आपको ये चीज़ें मेल में भेजी जाएँगी जो आपको भरके वापस मेल के द्वारा भेजनी हैं-

  • FSMS Sheet
  • Vestige Form 9
  • Vestige Declaration
  • Aadhar Card
  • Rent Agreement/ Electricity Bill

Step 4-

इसके साथ ही वेस्टीज राज्य हेड ब्रांच आपसे वेस्टीज मिनी डीएलसीपी खोलने के लिए पैसे जमा करने की सुचना आपको देगी| यह आपको अपने चालू खाते के द्वारा वेस्टीज कंपनी के अकाउंट में भेजने होंगे|

जहां तक वेस्टीज डीएलसीपी शुरू करने की बात है| इसके लिए आपको वेस्टीज के द्वारा वेस्टीज एग्रीमेंट एवं राशि जमा करने का ईमेल प्राप्त होगा| आपको राशि अपने चालू खाते के द्वारा ही भेजनी होगी|

वेस्टीज एग्रीमेंट एवं राशि जमा करने की रसीद दोनों चीज़ें आपको से ईमेल आईडी को भेजनी होंगी| राशि जमा करने के लिए आपको वेस्टीज के ओर से सात दिन का समय मिलेगा, इसलिए पैसों का इंतज़ाम पहले ही कर के रखें तो बेहतर होगा|

राशि भेजने के लिए पहले ही अपनी वेस्टीज डीएलसीपी के पास ही किसी बैंक में खाता खुलवा ले| Prefer Private Bank for your Current Account near your Vestige DLCP प्राइवेट बैंक को तरजीह दें प्रतिदिन लेनदेन में आसानी रहेगी|

राशि आपको Cheque, Bank Transfer, RTGS or NEFT चेक, बैंक ट्रांसफर, आरटीजीएस या नेफ्ट के द्वारा कंपनी के मुख्य State Bank of India Account स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट में करनी होगी|

यह ट्रांसफर आप अपने चालू खाते के द्वारा ही करें|

इसकी रसीद एवं पैसे जमा करने की फोटो एवं अन्य चीज़ें वेस्टीज एग्रीमेंट के साथ निम्नलिखित ईमेल आईडी पर भेजें-

  • tradesecurity@myvestige.com
  • mi@myvestige.com
  • m.kumar@myvestige.com
  • Vestige State Head Branch Email ID आपके राज्य की हेड ब्रांच ईमेल आईडी

Vestige Agreement वेस्टीज एग्रीमेंट आपको इसके साथ भेजना जरूरी है, यह आपकी वेस्टीज डीएलसीपी खोलने का Legal Agreement Vestige DLCP वैधानिक एग्रीमेंट होगा| इसमें वेस्टीज की सभी शर्तें एवं अन्य चीज़ें साफ साफ लिखी होंगी|

Vestige Agreement के हर पन्ने पर दायीं ओर मतलब राइट साइड Sign on Right Side on every page of Vestige Agreement में आपको अपने साइन दस्तखत करने होंगे| आप एग्रीमेंट को अच्छे से पढ़ कर साइन करके भेजें ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े|

पैसे भेजने की रसीद एवं अन्य जानकारी भी आपको ईमेल के जरिये वेस्टीज हेड ब्रांच एवं राज्य हेड ब्रांच को भेजनी होगी| इसके बाद कुछ दिनों में ही आपको 3 लाख रुपए का सामान आपकी नई वेस्टीज डीएलसीपी पर भेज दिया जायेगा एवं आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं|

अगर आप Vestige Mini DLCP वेस्टीज मिनी डीएलसीपी खोलने का सोच रहे हैं तो ये बातें अवश्य ध्यान रखें:-

Instructions, Rules while opening a Vestige Mini DLCP in Hindi-

  1. Vestige Mini DLCP मिनी डीएलसीपी खोलने की जगह के सात किलोमीटर के क्षेत्रफल के अंदर कोई अन्य मिनी डीएलसीपी नहीं होनी चाहिए| बड़े नगरों में यह क्षेत्रफल पांच किलोमीटर है|
  2. आप 11% Level के लेवल होने पर Apply for Vestige Mini DLCP मिनी डीएलसीपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं| आप 11% Level लेवल के बाद या Star Director स्टार डायरेक्टर से पहले इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, उसके बाद नहीं|
  3. मिनी डीएलसीपी खुलने के बाद आपको शुरू के तीन महीनों में से किसी एक महीने में एक लाख से अधिक के सेल करनी जरूरी है, अन्यथा मिनी डीएलसीपी बंद हो सकती है|
  4. मिनी डीएलसीपी के लिए आपको 3.5 लाख रुपए की जरूरत होती है, इसमें 3 लाख का आपको सामान मिलता है एवं 50,000 रुपए कंपनी सिक्योरिटी के तौर पर अपने पास रखती है| जिस पर आपको ब्याज मिलता है|
  5. आपकी मिनी डीएलसीपी के लिए कम से कम 400 sq. ft. जगह होनी जरूरी है|
  6. आप  मिनी डीएलसीपी सिर्फ ग्राउंड या फर्स्ट फ्लोर Only on Ground or First Floor पर ही खोल सकते हैं|
  7. मिनी डीएलसीपी में आपको Training or Meeting ट्रेनिंग या मीटिंग के लिए एक अलग जगह रखनी जरूरी है|
  8. Vestige DLCP का Rent Agreement रेंट एग्रीमेंट, बिल्डिंग की फोटोएं, बिजली के बिल एवं आपके खाते की जानकारी आदि कंपनी को देनी पड़ती हैं|
  9. आप DLCP  के लिए तभी योग्य होंगे जब आपकी Distributor ID डिस्ट्रीब्यूटर आईडी के द्वारा कम से कम पिछले तीन महीने में कम से कम 40PV पीवी सामान खरीदा गया हो|

इन सभी बातों का ख्याल आप Mini DLCP Form मिनी डीएलसीपी का फॉर्म भरते वक़्त जरूर रखें| अगर आप इनमें से कोई भी योग्यता पूरी नहीं करते हैं तो आपको मिनी डीएलसीपी नहीं मिल सकती है|

दोस्तों आपको हमारा Vestige Mini DLCP वेस्टीज मिनी डीएलसीपी से जुडी हुई सारी जानकारी का आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं|

धन्यवाद !

अगर आप यह VESTIGE DLCP ENGLISH में  पढ़ना चाहते  है तो NEXT PAGE पर क्लिक करे (FOR READING IN ENGLISH CLICK ON PAGE 2 )


Leave a Comment